खंडेला थाना इलाके के निकटवर्ती चारोड़ा धाम के पास खुदाई के दौरान मिली पौराणिक मूर्ति
मनरेगा श्रमिक महिला खुदाई कर रही थी, इसी दौरान मिली मूर्ति
खंडेला, [आशीष टेलर ] खंडेला थाना इलाके के निकटवर्ती चारोड़ा धाम के पास मंगलवार को कुछ मनरेगा श्रमिक महिलाए खुदाई कर रही थी, खुदाई के दौरान एक महिला श्रमिकों को कुछ वस्तु होने का आभास हुआ, जिस पर उसने अन्य महिला कार्मिकों को सूचना दी साथ ही अन्य लोगों को भी इसकी सूचना दी। सभी ने मिलकर सावधानी से इसको निकाला और देखा कि है 4 फीट लंबे और 3 फुट चौड़ी एक पुरानी विष्णु भगवान की प्रतिमा थी। यह खबर पूरे खंडेला कस्बे में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मूर्ति के पास जमा हो गए। इस दौरान खंडेला पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन भी मौके पर पहुंचे और नगरपालिका के अधिकारियों ने मूर्ति का दुग्ध अभिषेक भी किया। बाद में कई लोगों ने मूर्ति के दर्शन किए इसके बाद मूर्ति को खंडेला नगर पालिका में रखवाया गया है, साथ ही इसकी सूचना सरकार और पुरातत्व विभाग को भी दे दी गई है। फिलहाल में आशंका जताई जा रही है कि मूर्ति खंडित भी हो सकती है लेकिन इसकी जानकारी अभी तक पुख्ता नहीं हो पाई है पुरातत्व विभाग इसकी पूरी जानकारी जुटाने में लग गया है। गौरतलब है कि खंडेला के चारोड़ा धाम के आसपास के इलाके को बूढ़ा पुष्कर के नाम से जाना चाहता है, और एक बार फिर इसके पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं। लोगों का मानना है कि ऐसे ही विष्णु प्रतिमा अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर में भी है। फिलहाल में मूर्ति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कोई इसे हजार वर्ष पुरानी बता रहा है तो कोई इससे भी पूराना बता रहा है, लेकिन इन सभी का खुलासा पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही हो सकेगा।