सूरजगढ़ से दिनदहाड़े लड़की के अपहरण की सूचना
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करवाई गई नाकाबंदी
झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक कर रहे है पुरे मामले की निगरानी
झुंझुनू, झुंझुनू जिले से आज बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसके अंतर्गत सूरजगढ़ से एक 17 वर्षीय लड़की के अपहरण की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश जारी करके जिले में नाकेबंदी करवाई गई। वहीं सूचना यह भी मिली कि स्विफ्ट गाड़ी के अंदर चार पांच लोग एक लड़की को डालकर चिड़ावा – पिलानी की तरफ लेकर गए हैं। इस सूचना पर नाकाबंदी करवाई गई। इसी सूचना पर पिलानी क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा कड़ी नाकाबंदी की गई है। वही आपको बता दें कि यह पूरा इलाका हरियाणा सीमा से लगता है जिसके चलते इस क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है। पुलिस आने वाली सभी गाड़ियों को अच्छे तरिके से चेक कर रही हैं। इसके साथ ही गांवो से निकलने वाले कच्चे रास्तों पर भी निगरानी की जा रही है। वही मिल रही जानकारी के अनुसार सफेद स्विफ्ट गाड़ी के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वही जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा इस पूरे मामले पर नजरें गड़ाए हुए हैं।