चिकित्साचुरूताजा खबरवीडियो

Video News – गोवंश पर लंपी रोग का हुआ कहर तो सेवाभावी लोगों ने संभाली कमान, 70 का उपचार तो 16 को किया भर्ती

गोरक्षक दल व सांवरिया गो भक्त मंडल ने की पहल शुरू

निशुल्क शिविर के माध्यम से कर रहे हैं गोवंश का उपचार

शिवबाड़ी सड़क मार्ग पर बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड भी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] गोरक्षक दल व सांवरिया गो भक्त मंडल के तत्वावधान में लम्पी स्किन बीमारी से ग्रसित गोवंश के उपचार के लिए निशुल्क शिविर का शुभारंभ हुआ। शिवबाड़ी सड़क मार्ग पर लगे शिविर का उदघाटन सांवरमल पारीक, उमेश सुरेका, महेंद्र शर्मा, महेश सांगानेरिया, संजय चौधरी, ललित सराफ ने किया। इस दौरान डॉ हुणताराम मीणा ने लम्पी स्कीन बीमारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। शिविर संयोजक रामावतार सेवदा ने बताया कि शहर में विचरण कर रहे पशुओं की जांच कर उनका उपचार किया जा रहा है तथा गंभीर हालत में होने पर उन्हें शिविर में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भी किया जाएगा। शिविर के माध्यम से अब तक 70 गायों का उपचार किया गया है तथा 16 गोवंश को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भी किया गया है। इस अवसर पर विजयकुमार चौमाल, प्रदीप बर्फिया, रोहित सैनी, किशोर सैनी, साहिल शर्मा, जयप्रकाश जांगिड़, सोनू, जगदीशसिंह, उदित नोखवाल, वासुदेव जांगिड़, रवि सैनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button