किठाना ग्राम में जन्मे वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीप धनकड़ बने उपराष्ट्रपति
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के किठाना ग्राम में जन्मे वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीप धनकड़ के महामहिम उपराष्ट्रपति पद पर विजयी होने की खुशी में स्थानीय गांधी चौक पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया के नेतृत्व में आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। इस मौके पर पूनिया ने कहा कि धनकड़ के उपराष्ट्रपति पद पर विजयी होना जिले के ही नहीं अपितु राजस्थान प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है। धनकड़ अपने कर्तव्य के प्रति कठोर सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं, उपराष्ट्रपति बन देश को वे अपनी सेवाएं और अधिक दे पाएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर आतिशबाजी की तथा भारत माता के जयकारों के साथ खुशियां मनाई। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, कृष्ण कुमार जानू , अरुणा सिहाग, मंजू चौहान , ममता शर्मा, नगर महामंत्री रवि लांबा , विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष ताराचंद कुमावत, नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी, सुशील सिकलीगर, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुशील भार्गव, एससी मोर्चा जिला महामंत्री विजय चावला, उपाध्यक्ष शंभू दयाल नेहरा ,अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष असगर अली पहाड़ियान, जाकिर चौहान , लीलाधर पुरोहित, ख्याली राम कुमावत, दीपक स्वामी, कैलाश कुमावत, विनोद चौहान, आईटी प्रमुख मनीष सैनी, सौरभ सोनी, पार्षद कुलदीप पूनिया , सुमेर कड़वासरा , श्री राम सैनी, विकेश सियाग, विश्वजीत शेखावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।