सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने आयुष हॉस्पिटल का किया शिलान्यास
सीकर, परंपरागत चिकित्सा पद्वति में विश्वास रखने वालों को आयुर्वेद, होम्यो, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा की सुविधा अब एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। आउटडोर, इनडोर, सर्जरी के साथ सर्जरी भी हो सकेगी। इसके लिए सीकर में नेहरू पार्क के पास शास्त्री नगर में बनने वाले आयुष हॉस्पिटल का शनिवार को सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने शिलान्यास किया। 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाला यह हॉस्पिटल 50 बेड का होगा। हॉस्पिटल का निर्माण कार्य अगले साल मई तक पूरा होगा। पंचकर्म के माध्यम से शोधन चिकित्सा, यूनानी की कंपन्न थैरेपी और बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने संबंधी इलाज भी होगा। क्षारसूत्र, आंचल प्रसूता केन्द्र और जीरियाट्रिक की सुविधा भी मिल सकेगी। शिलान्यास समारोह में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाला यह हॉस्पिटल मई 2023 तक पूरा बन जाएगा। आयुर्वेद के साथ-साथ योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी की सुविधा भी होगी। पारीक ने कहा कि जिस जमीन पर यह हॉस्पिटल बनने जा रहा है। जिसके लिए नगर परिषद ने व्यावसायिक योजना भी तैयार कर ली है।
भविष्य में यहां आयुर्वेद कॉलेज व अंग्रेजी माध्यम से बालिका आवासीय विद्यालय खुलने का भी प्रोजेक्ट है। ऎसे में हॉस्पिटल और कॉलेज दोनों एक जगह हो, इसके लिए इस भूमि का चयन किया गया है। पारीक ने कहा कि हॉस्पिटल के साथ-साथ कॉलेज होने पर मरीजों को सीनियर लेवल के डॉक्टर्स की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कॉलेज और हॉस्पिटल की मांग की तो उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट के लिए अपनी मंजूरी दे दी।
इस दौरान नगर परिषद सभापति जीवण खां, उप सभापति अशोक चौधरी, उप निदेशक आयुर्वेद कैलाश पाटोदा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश मिश्रा, वार्ड पार्षद इन्द्र सिंह शेखावत, रमेश शर्मा अतिरिक्त निर्देशक आयुर्वेद, प्राचार्य आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज विनोद कुमार ,जिले के सभी आयुर्वेद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, कम्पाउडर, परिचारक सहित आयुर्वेद के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य लोग उपस्थित रहें।