Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

परिवहन की जा रही शराब व मय वाहन के अनुमानित कीमत लगभग 1.05 करोड़ रूपये

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में आज अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। लोकसभा आम चुनाव, 2024 को मध्यनजर रखते हुए जिले में अवैध मदिरा के परिवहन, निर्माण एवं विक्रय पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु विशेष आबकारी धावों के दौरान जरिए मुखबीर खास की सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी, झुन्झुनूं व सहायक आबकारी अधिकारी, निरोधक शाखा झुन्झुनूं के सयुंक्त निर्देशन में हवाई पट्टी चौराहा, झुन्झुनूं पर रविवार 24.3.2024 को अलसुबह ताराचन्द जाखड़, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल झुन्झुनूं द्वारा ट्रक जिसकी नम्बर प्लेट पर GJ12-BW9870 अंकित है, की तलाशी लेने पर ट्रक में 438 पेटी Tuborg Strong Beer 500 ML (CAN), 160 पेटी McDowell’s No. 1 Whisky 180 ML (Nips), 52 पेटी McDowell’s No. 1 Whisky 750 ML (Quarts) व 170 पेटी Royal Stag Whisky 375 ML (Pints) एवं 180 पेटी Royal Stag Whisky 180 ML (Nips) कुल 1000 पेटियां समस्त पंजाब में बिक्री योग्य अंकित शराब बरामद होने पर वाहन चालक हरिराम व खलासी मंगाराम को गिरफ्तार कर अवैध मदिरा में संलिप्त वाहन ट्रक नं. GJ12-BW9870 को जब्त किया गया। उक्त वाहन में परिवहन की जा रही शराब व मय वाहन के अनुमानित कीमत लगभग 1.05 करोड़ रूपये है। उक्त कार्यवाही में प्रहराधिकारी, आबकारी निरोधक दल झुन्झुनूं का स्टॉफ शामिल रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button