शेखावाटी के एक जिला मुख्यालय के बाजार में है यह अनोखी परम्परा
झुंझुनू, होली का त्यौहार रंगों के साथ अपने हुड़दंग के लिए भी जाना जाता है और कई बार देखा जाता है कि दीवारों या किसी भवन पर रंग डालने को लेकर आपसी मनमुटाव की बातें भी सामने आती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बाजार से अवगत करवाने जा रहे हैं जहां की दुकान भी रंगों से होली खेलती हैं। और दुकानदार भी चाहते हैं कि उनके दुकान के शटर और दीवारों पर जमकर रंग डाला जाए। दरअसल हम आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू जिला मुख्यालय के छावनी बाजार की। जिसमें रंगोली के एक दिन पूर्व यानी की होली के दिन शाम को सभी व्यापारी अपनी दुकान बढ़ा देते हैं और उसके बाद टोली आती है जो बुरी तरह से बाजार की दुकानों के शटर और दीवारों को रंग देती है। एक बार तो आपको देखने पर यह नजारा ऐसा लगेगा कि किसी ने हुड़दंग करके जानबूझकर दीवारों को और दुकानों को रंगा है और सम्बंधित व्यापारी नाराज होंगे लेकिन हम आपको बता दें कि वर्षों से इस बाजार में यह परंपरा चली आ रही है और दुकानदार व्यापारी लोग इसको बहुत शुभ मानते हैं यानी जिस दुकान पर ज्यादा रंग पड़ा मिलता है वह उतना ही शुभ माना जाता है। इसलिए इन दुकानों की दीवारों और शटर पर मन चाहे उतना रंग डालिए यहां आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी बल्कि सामने वाला व्यापारी खुश ही होगा। कमेंट करके बताइए कि यह जानकारी आपको पहले से थी या नहीं और यदि आपके क्षेत्र में भी कोई अलग हटके परंपरा है तो कमेंट करके उसकी भी बारे में बताइए। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू