कार्यक्रम के बाद झुंझुनू नगर परिषद पहुंचे नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा
झुंझुनू, झुंझुनू में आज का नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा झुंझुनू नगर परिषद भी पहुंचे और उन्होंने आयुक्त के चैम्बर में झुंझुनू जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त, भाजपा नेता शुभकरण चौधरी एवं अन्य अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में भाजपा नेता शुभकरण चौधरी ने झुंझुनू की हवेलियों का मुद्दा प्रभावी ढंग से उठाया। बैठक में मंत्री खर्रा ने झुंझुनू में पहाड़ी पर पर्यटन स्थल विकसित करने, बीड में गन्दा पानी की समस्या और झुंझुनू की पुरातन हवेलियों को लेकर लंबा विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हवेलियों के संरक्षण को लेकर मैंने जिला कलेक्टर को निर्देशित कर दिया है कि जानकारी जुटाकर पुरातात्विक विभाग को लिस्ट भेजें और हम भी उसकी जांच करेंगे और उनको संरक्षित किया जाएगा और संरक्षित होने के उपरांत उनके ऊपर कुछ भी नहीं हो पाएगा। साथ उन्होंने कहा कि यदि शपथ पत्र के आधार पर कोई पट्टे जारी हो गए हो तो उनको निरस्त किया जाए।
वहीं इससे पूर्व झुंझुनू के जुझार सिंह पार्क में कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता शुभकरण चौधरी और भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा द्वारा भी मंत्री झाबर सिंह खर्रा को झुंझुनू के हवेली प्रकरण को लेकर ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 39 स्थित शहीदान चौक में देश की मशहूर छ हवेलियां जिनका ऐतिहासिक महत्व है बिना नगर परिषद की अनुमति के कांग्रेस नेताओं और पार्षदों की मिली भगत से चार हवेलियां जो सांस्कृतिक एवं पुरातन भित्ति चित्रों से परिपूर्ण थी रातों-रात नष्ट कर दिया गया। इन हवेलियों में 150 वर्ष पुराने हनुमान जी और ठाकुर जी के मंदिर को भी नष्ट कर दिया गया। ज्ञापन में इन माफियाओं के एक जाति विशेष से होने का भी जिक्र किया गया है। साथ ही बताया गया की किराएदारों से फर्जी पट्टे बनवाकर हवेलियों को माफियाओ द्वारा खरीद कर नष्ट किया गया है। मंत्री को ज्ञापन सौंप कर इन भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद रोज पूर्व ही शेखावाटी लाइव द्वारा झुंझुनू के शहीदान चौक में रातों-रात तोड़ी गई हवेली को लेकर प्रमुखता से खबर चलाई गई थी। जिसके बाद में एक बार फिर हवेली प्रकरण लोगों में चर्चा का विषय बन गया। वहीं पुरातन विरासत को लेकर चिंतित जागरूक लोगों में भी आक्रोश देखा गया। आज मंत्री ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू