झुंझुनू में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार और मंत्रियो पर बोला बड़ा हमला
झुंझुनू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आज झुंझुनू के दौरे पर आए। उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार के साथ मंत्रियों पर बड़ा हमला बोला। झुंझुनू के प्रभारी मंत्री की अधिकारियों के साथ होने वाली समीक्षा बैठकों को नेता प्रतिपक्ष जूली ने असवैधानिक करार दिया। उनका कहना था कि इन बैठकों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को बुलाया जा सकता है लेकिन यहा तो भाजपा के कार्यकर्ताओं को बुला लेते हैं लेकिन कांग्रेस के विधायकों को भी बुलाना ठीक नहीं समझते। यहां तक की यह लोग मीडिया को भी इन बैठकों में शामिल नहीं होने देते क्योंकि यह घबराते हैं की मीडिया के सामने उनकी सच्चाई उजागर न हो जाए। वहीं उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि वह भाजपा से नहीं बल्कि नियमों के अनुसार काम करें। उन्होंने लगातार हो रहे मंत्रियों के दौरे पर कहा कि विधानसभा में बजट पेश होते ही इन्होंने मंत्रियों को जिलों में भेज दिया जबकि बजट पेश होना अलग बात है पास होना अलग बात है। यह बार-बार मंत्रियों को भेज कर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। पहले मीडिया में कोई खबर छपती थी तो सरकार एक्शन लेती थी विधानसभा में सवाल तक उठ जाते थे सरकार एक्टिव मोड पर आ जाती थी अधिकारियों के पैर कांपने लगते थे लेकिन इनको इनसे कोई मतलब नहीं है। झुंझुनू के अंदर एक भी काम बता दीजिए जो उनके द्वारा किए गए हैं सब हमारी सरकार के द्वारा शुरू किए गए काम ही चल रहे हैं। बस उनके पास एक ही बात है कि हम समीक्षा कर रहे हैं। वही इस अवसर पर उन्होंने शेखावाटी के नहर के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार को 9 महीने हो गए हैं लेकिन एक बूंद भी अभी तक पानी की नहीं मिली है। वहीं नए जिलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमेटी के अध्यक्ष को बदल दिया है इन लोगों को नहीं पता है कि क्या करना है असमंजस की स्थिति बनी हुई है. चाहे वह मंत्री किरोड़ी लाल के इस्तीफा का मामला हो उस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। वही जब उनसे पूछा गया कि शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचार को भी नहीं बदला गया है तो उनका कहना था कि शिक्षा मंत्री को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का तो पुराना रिकॉर्ड है दुनिया भर के मुकदमे चलते रहते हैं शिक्षा के ऊपर उन्होंने 9 महीने में एक शब्द भी नहीं बोला। वही प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर उनका कहना था कि सातों की सातों सीटे कांग्रेस पार्टी जीतेगी।