पुलिस ने किरोड़ी नोहरा निवासी आरोपी सज्जन स्वामी पुत्र शंकर दास स्वामी को किया राउंडअप
उदयपुरवाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल की एक मंदबुद्धि नाबालिग किशोरी से जुड़ा है मामला
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल की एक मंदबुद्धि नाबालिग किशोरी का अपहरण कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नांगल क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित परिवार के कुछ बच्चे गुढ़ा गोड़जी की एक निजी स्कूल में पढ़ रहे हैं। घर के पास से ही स्कूल बस जाती है। जिसमें रोजाना परिजन टिफिन व दूधकी केतली बस में भेजते हैं। अधिकतर टिफन देने के लिए मंदबुद्धि नाबालिक ही जाती है। शनिवार सुबह 7:30 बजे रोजाना की तरह ही टिफिन देने के लिए गई थी। लंबे समय तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने रास्ते पर जाकर देखा। टिफिन एवं दूध की केतली रास्ते के नजदीक ही पड़ी थी। लेकिन मंदबुद्धि नाबालिक वहां नहीं मिली। इस पर परिजनों ने आसपास के खेतों में एवं रास्तों में काफी छानबीन की। आसपास के क्षेत्र में पता किया लेकिन नाबालिग नहीं मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। पुलिस थाने से कांस्टेबल राजेश कुमार सहित परिजन एवं ग्रामीण नाबालिग को ढूंढने लगे, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार युवक के पीछे बैठी हुई मंदबुद्धि नाबालिग किशोरी को ले जाते हुए युवक दिखाई दे रहा था। दोपहर करीब 12:13 बजे सूचना मिली की गोल्याणा के पास सीकर स्टेट हाईवे नीम जांटी वाले भैरू जी मंदिर के नजदीक खड़ी है। इसकी किसी परिचित व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी। परिजनों ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ अपहरण करने व नाबालिग के साथ कुछ गलत होने कि आशंका पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर नाबालिग का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया। परिजनों के अनुसार बालिका डरी सहमी हुई होने के कारण कुछ भी नहीं बोल रही है। जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सज्जन स्वामी पुत्र शंकर दास स्वामी निवासी किरोड़ी नोहरा को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मंदबुद्धि नाबालिक के अपहरण करने वाले आरोपी से पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।