Breaking Liveताजा खबरधर्म कर्मविशेषवीडियोसीकर

Video News – कलेक्टर व एसपी ने 5 वें दिन की बाबा खाटूश्याम की पदयात्रा

बाबा श्याम को चढ़ाया मन्नत का निशान

अध्यक्ष व मंत्री ने तिलक लगाकर नारियल फोड़कर किया गोल्फ़ कार का उद्घाटन

खाटूश्यामजी, [प्रदीप सैनी ] विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के पांचवें दिन जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व पुलिस अधीक्षक करण शर्मा मय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीमों के साथ रींगस से बाबा श्याम का मन्नत का निशान लेकर श्रद्धालुओं के साथ 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। साथ ही बाबा श्याम से 11 दिवसीय मेला सकुशल समापन की मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा, श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह, थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव सहित जिले का प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे। खाटूधाम तोरण द्वार पहुंचने पर सहायक मेला मजिस्ट्रेट विपुल चौधरी ने जिला कलेक्टर व एसपी का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। मंदिर प्रवेश द्वार पर एएसपी रतनलाल भार्गव ने अगवानी करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी, गिरदावर मुखराम, पटवारी जगदीश प्रसाद बिजारणियां सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि बाबा श्याम के आने वाले श्रद्धालु सुगमता पूर्वक दर्शन कर रहे हैं। सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई है, उनकी सभी श्रद्धालु सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की जो सुगम दर्शन व्यवस्थाएं की गई है, जिसके चलते कितनी ही भीड़ बढ़े चारण मेला मैदान व लखदातार मेला मैदान की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। दर्शन मार्ग से ही श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे। रींगस से लेकर खाटू धाम तक पद मार्ग में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष जोर दिया। वहीं खाटूधाम में भामाशाह द्वारा सहयोग करने वाले लोगों की एक बड़े बोर्ड पर नाम चस्पा कर तोरण द्वार पर लगाई जाए, जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ भामाशाह भी विकास को लेकर आगे आएंगे। मेले के समापन के उपरांत शेष कार्य को भी पूर्ण करवाया जाएगा।

अध्यक्ष व मंत्री ने तिलक लगाकर नारियल फोड़कर किया गोल्फ़ कार का उद्घाटन

श्री श्याम मंदिर कमेटी की दिव्यांगों और विकलांगों के लिए अभिनव पहल करते हुए दिव्यांगों को दर्शन करवाने हेतु गोल्फ कार की व्यवस्था की गई। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ,मंत्री श्याम सिंह चौहान ने तिलक लगाकर नारियल फोड़कर गोल्फ़ कार का उद्घाटन किया।

Related Articles

Back to top button