गोयल कंफैक्सरी पर दो नकाबपोश युवकों ने की फायरिंग
उदयपुरवाटी पुलिस सूचना के आधे घंटे बाद देरी से पहुंची मौके पर
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के बस स्टैंड पर गोयल कंफेक्सरी दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। जिनमें से दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे तथा दुकानदार पर धक्का-मुक्की कर फायरिंग की। लेकिन फायरिंग के दौरान दुकानदार के नहीं लगी। फायरिंग करने से दुकानदार हीरालाल गोयल मावता वाले व दुकानदार की पत्नी रिंकू देवी तथा मुनीम प्रह्लाद, कालूराम डर कर अंदर भाग गए। जिसके बाद दोनों नकाबपोश युवकों ने गल्ले को खोलने का प्रयास किया लेकिन गल्ला लॉक होने के कारण नहीं खुल पाया। दूसरा नकाबपोश सामान को इधर-उधर फेंकने लग गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। इतने में नकाबपोश बदमाश मौका देखकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक फायरिंग दुकान के अंदर की गई। जब आसपास के दुकानदार पीछे दौड़े तो तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो फायरिंग करते हुए पंचायत समिति की तरफ भाग गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को सूचना करने के आधे घंटे बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इधर दुकानदारों का कहना है कि उदयपुरवाटी पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आए दिन गंभीर घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन यदि इसी प्रकार से निष्क्रिय रही तो आने वाले समय में कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती है। साथ ही दुकानदारों ने कहा कि यदि फायरिंग करने वाले नकाबपोश युवकों को अति शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया। तो जल्दी ही उग्र जन आंदोलन किया जाएगा। लोगो ने बीच बाजार दुकानदार से लूट और फायरिंग की घटना को स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम बताया है। मौके पर पहुँचे पुलिस प्रशासन ने नाका बंदी करवाई लेकिन समाचार लिखे जाने तक नकाबपोस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इधर फायरिंग से दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है।