झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चनाना के खेल मैदान में जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्डधारी निकिता क्यामसरिया द्वारा महिला आत्म रक्षा प्रशिक्षण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान एनसीसी के निदेशक कर्नल जितेंद्र सिंह थे, अध्यक्षता एसबीआई बैंक के एजीएम लक्ष्मीनारायण जिलोवा ने की, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीवाईएसपी इस्माइल खान , विधुत विभाग के एक्शन रामप्रताप ढाका, बीट्स पीआरओ कर्नल शौकत अली, प्रधानाचार्य पुष्पा ढाका सहित अनेक गणमान्य लोगों के बीच लगभग 1100 बालिकाओं ने आसपास के सरकारी विद्यालयों के स्टाफ की मौजूदगी में प्रशिक्षण प्राप्त किया । ट्रेनर के रूप में शिक्षा विभाग से अनूप चौधरी एवं पुलिस विभाग से सिलोचना सहित चार महिला ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वछता ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर निकिता क्यामसरिया द्वारा खुद के खर्चे पर जनहित में सम्पन्न करवाया गया । मुख्य अतिथि कर्नल जितेंद्र सिंह ने बालिका आत्मरक्षा सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विरेन्द्र क्यामसरिया, राजवीर सिंह चनाना, युधिष्ठिर शर्मा , मधु देवी, सरोज क्यामसरिया, रवि कुमार, रोहिताश्व पीटीआई, राजबाला देवी, अमन ढांका, कविता देवी, शीशराम धींवा, रूकसाना, महेंद्र सिंह धींवा सहित अनेक लोग मौजूद थे।