ताजा खबरसीकर

मानव सेवा करना पुण्य का कार्य – सुमेधानंद सरस्वती

सीकर सांसद ने किया पानी की टंकी का लोकार्पण

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पेयजल के भराव के लिए स्रोत बनाना पुण्य का काम होता है इसलिए जिन भामाशाहो ने पानी के भराव के लिए जो स्रोत बनाया है उनको भी साधुवाद देते हैं। सरस्वती शनिवार को जुगलपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जमनाडी मे फूलचंद हेमराज कल्याण जय राम सीताराम बाबूलाल धुंधला द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में इस स्कूल परिसर में बनाई गई पानी की टंकी का उद्घाटन करते हुए कह रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की प्यास बुझाने के लिए हर व्यक्ति पानी के भराव के लिए ऐसे स्रोत बनाएं ताकि लोग अपनी प्यास बुझा सके अब स्कूल परिसर में इस टंकी को बन जाने के कारण स्कूल के बच्चे तो प्यास बुझायेंगे साथ ही आने जाने वाले भी अपनी प्यास बुझा पाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में जो जनता के हित के लिए कार्य आते हैं वे जनता के लिए भरपूर विकास के कार्य करेंगे। इसके बाद धुंधला परिवार के आयोजित एक निजी समारोह में महाराज पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। इस अवसर पर सरस्वती ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है इस गहलोत सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग दुखी व परेशान है। जगह-जगह महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है हत्याओं में बढ़ोतरी हो रही है गुंडागर्दी बढ़ रही है लेकिन गहलोत सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं एवं जनता को गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताएं आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर लोगों व आयोजकों ने सरस्वती का शाल ओढा कर स्वागत किया इस अवसर पर महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया इसके बाद सरस्वती चुडला की गौशाला में पहुंचे जहां सरस्वती का स्वागत किया इस अवसर पर श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव, वार्ड नंबर 22 से जिला परिसद सदस्य वीना वर्मा, अजीतगढ़ युवा भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र डागर, भाजपा नेता रामधन मेहता, अजमेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण मीणा, अजीतगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य शमशेर सिंह , युवा भाजपा नेता रामनिवास खर्रा, टटेरा सरपंच प्रतिनिधि हरसहाय गुर्जर, मोकलवास सरपंच गजानंद गुर्जर, सीताराम यादव टोडा, मोहन सोलेत, पंचायत समिति सदस्य सेडूराम यादव, उपप्रधान सायर मल गुर्जर, मालीराम जाट, अर्जुन सैनी, जगदीश यादव, भाजपा नेता जीएल टेलर मांगू सिंह शेखावत झाबरमल झाड़ली अंकित टाक समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button