ड्राइवर और खलासी ने कूद कर बचाई जान
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में एक चलते ट्रक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी ने तुरंत नीचे कूद कर जान बचाई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सरदारशहर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना शनिवार रात 2 बजे मेगा हाईवे रतनगढ़ रोड मेहरासर चाचेरा गांव के पास की है।जानकारी के अनुसार सरदारशहर से रतनगढ़ की केमिकल से भरा हुआ ट्रक जा रहा था। इस दौरान मेहरासर चाचेरा गांव के पास चलते हुए ट्रक में अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते पूरा ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। आग की लपटे देख ड्राइवर और खलासी ने तुरंत नीचे कूद कर जान बचाई। वहीं घटना के बाद हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सरदारशहर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारु करवाया। वहीं रविवार सुबह तक ट्रक चालक की ओर से हादसे को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट