Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनूं में नायब तहसीलदार व पटवारी 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आवास व अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी

आवास व अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी

प्रकरण में संलिप्तता मे मंड्रेला के नायब तहसीलदार को भी किया गिरफ्तार

झुंझुनू, एसीबी की टीम राजस्थान में एक के बाद एक भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन बेशर्म भ्रष्टाचारी है जो कि बाज ही नहीं आ रहे। इन्हें इन्हें तो सरकार की तनख्वाह जहां पूर्णिमा का चांद नजर आता है और ऊपरी आय इनको बढ़ता हुआ चांद नजर आता है जिससे सदैव इनकी प्यास बुझती है। झुंझुनू एसीबी की टीम ने आज भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करते हुए नरहड़ के पटवारी भवानी सिंह निवासी कवरपुरा पुलिस थाना बगड़ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वही इस प्रकरण में संलिप्तता पर मंड्रेला के नायब तहसीलदार अर्जुन राम को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ने परिवादी से भूमि का सीमाज्ञान एवं खाता विभाजन करने की एवज में 15000 की रिश्वत की मांग कर परिवादी को परेशान कर रहे थे। मामला 7000 में तय हुआ । परेशान होकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत । सत्यापन के बाद आज झुंझुनूं ACB के एडिशनल एसपी इस्माइल खान के नेतृत्व कार्रवाई की और पटवारी भवानी सिंह को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं प्रकरण में संलिप्तता के चलते मंड्रेला के नायब तहसीलदार अर्जुन राम को भी ACB ने गिरफ्तार किया गया है। अब ACB की आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। टीम मेASP इस्माइल खान, एसआई सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल स्योपाल, कांस्टेबल – सुनील पायल,अली हुसैन,त्रिलोक सिंह, इशाक मोहम्मद, कुमार शानू, मनोज जांगिड़ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button