झुंझुनूताजा खबर

सेना में जाकर देश सेवा करना नुआ के युवाओं की परम्परा – फैशल खान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया

नुआ, रविवार को नुआ निवासी फैशल खान को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर मिठाई बाटकर खुशी मनाई,यह जानकारी देते हुवे जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि सन 2017 में एन.डी.ए की परीक्षा पास करके 5 साल की ट्रेनिंग के बाद शनिवार को ओटीएस गया बिहार में लेफ्टिनेंट मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल की मौजूदगी में कंधे पर लेफ्टिनेंट के स्टार लगाये गये,झुंझुनुवाला ने कहा कि फैशल खान ने अपने परिवार की देश-सेवा में जाकर सेवा करने की परम्परा को कायम रखा हैं, फैशल की पिता भारतीय सेना में कैप्टन रहे है, और दादा राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर से रिटार्यड हुवे थे। जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करना नुआ के युवाओं की परम्परा रही हैं। इस अवसर पर खुशी मनाने वालो में मुस्लिम सदर मक़सूद खां,सचिव सुबे. सज्जाद खां, कोषाध्यक्ष मास्टर जाकिर तंवर,मास्टर लियाकत खां,मुंशी फरियाद खां,अलीहसन खां,सुबे.तस्लीम खां, सूबे अनीश खां, कैप्टन हैयात खां, नूरे खां, रिसालदार अमीर हसन खान,फरमान मुलर, नदीम सेठी,शोएब खान,सिकन्दर खान आदि सभी ने फैशल को फोनकर बधाई दी व एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

Related Articles

Back to top button