टीम मंथन गुजरात भारत की ओर से
खण्डेला, [आशीष टेलर ] दायरा निवासी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवली के नवाचारी शिक्षक अब्दुल कलीम खान को उमिया धाम उंझा गुजरात में टीम मंथन गुजरात भारत की ओर से राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शैलेष कुमार प्रजापति के हाथों मिला। कलीम खान ने बताया कि टीम मंथन गुजरात भारत के द्वारा आयोजित शैक्षणिक महाकुंभ में देश के 17 राज्यों से लगभग 172 शिक्षकों ने शामिल होकर अपने विचार साझा किया। इसमें राजस्थान से अब्दुल कलीम खान ने शिरकत की। वह जिले सहित देशभर में सरकारी शिक्षा नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षण, शिक्षण सामग्री, खेल खेल में शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण विधियां, स्मार्ट विद्यालय- स्मार्ट कक्षा के साथ सभी विषयों पर अपने विचार रखें। इस समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों के बेहतरीन नवाचारी शिक्षकों ने अपने अपने रिसर्च व नवाचारों की प्रस्तुतियां दी।