जिवेसन कार्यक्रम में
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] जिवेसन कार्यक्रम में सात समुंदर पार बहरीन में दांतारामगढ़ प्रवासियों ने राजस्थानी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी है । बहरीन में रह रहे दांतारामगढ़ के निकटवर्ती चंदेली का बास के महेंद्र चंदेलीया ने बताया की बहरीन में होली व दीपावली मिलन समारोह के अलावा भी एजिवेसन कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें भारत देश के कई राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं । कच्ची घोड़ी कला का प्रदर्शन बहरीन में श्रमिक काम करने वाले परमेश्वर लाल कुमावत व अन्य लोगों ने किया और अरबी लोगों सहित भारतीय प्रवासीयों का दिल जीत लिया। विदेश में इंडियन व राजस्थानी कल्चर के नृत्य देखकर सभी का दिल खुश हो जाता है। वैसे कच्ची घोड़ी नृत्य कला दांतारामगढ़ की देन है जो विदेशों में भी राजस्थानी कलाकार इस नृत्य को बहुत अच्छे से करते हैं।