झुंझुनूताजा खबर

गाजे-बाजे के साथ बग्गी पर बैठा कर सर्व समाज ने दो लाडों की निकाली बिंदोरी

किरोड़ी मार्ग तक निकाली लाडो की बिंदोरी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती किरोड़ी रोड़ पर बर्तन साफ करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली बिमला देवी की दो बेटियां मंजू तथा बबीता की बिंदोरी इंदिरा रसोई से किरोड़ी रोड़ तक ठाट-बाट से निकाली गई। जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी के निकट किरोड़ी रोड़ पर पहाड़ी की तलहटी में रहने वाले बिजोरिया परिवार की बिमला देवी की दो बेटियों की शादी आर्थिक तंगी के चलते दो बार स्थगित हो गई थी। बेटियों की मां बिमला देवी ने बताया कि पति स्वर्गीय पटवारी बिजोरा की मृत्यु हो चुकी थी, एक पुत्र था उसकी भी कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई। परिवार में चार बेटियां हैं एक बड़ी बेटी की शादी पहले ही हो गई। तीन बेटियां अभी कुंवारी है जिनमें से मंजू और बबीता की आज 11 दिसंबर 2022 को शादी होनी है। जिनकी शादी के लिए व्यवस्थाएं करना इस परिवार के लिए असंभव था। इसके लिए सामाजिक संगठन बेसहारों की आवाज के पदाधिकारी मिले और इस शादी का पूरा जिम्मा बेसहारों की आवाज के पदाधिकारियों ने अपने ऊपर लिया। यहां तक की टेंट, खाना सहित शादी में जरूरतमंद का संपूर्ण सामान जन सहयोग से जुटाया गया। यहां तक की शादी के लिए सात समंदर पार दोहा कतर से राजस्थान के भाइयों ने लगभग सवा लाख रुपए की आर्थिक मदद इन दो बहनों की शादी के लिए राशि भेजी है। इसके अलावा अन्य जो भी व्यवस्थाएं हैं वे सभी जन सहयोग से सामाजिक संगठन बेसहारों की आवाज कि जो भी पदाधिकारी है वे जुटा रहे हैं। किसी ने खाने की हां की तो कोई टेंट लगाने के लिए तैयार हो गया। जिनकी बिंदोरी रात को धूमधाम से लगभग 2 किलोमीटर तक निकाली गई। इस दौरान निवास बैटरी हाउस के प्रकाश सैनी। इंदिरा रसोई के बाबूलाल सैनी, पहाड़िला के समदर सैनी, शीशराम मंडावरा, गिरधारी लाल, सुरेंद्र कुमार, मनीष कसाना किरोड़ी, पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, ओम प्रकाश सैनी, किशोर सैनी सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस परिवार की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। पहाड़ों की तलेटी में निवास कर रहे परिवार की दो बहनों की शादी के इस समारोह में सराहनीय कार्य करते हुए सामाजिक संगठन बेसहारों की आवाज की पहल पर सर्व समाज के लोग आगे आए और उदयपुरवाटी के निकट पहाड़ों की तलहटी में बसे बिजोरिया परिवार बेसहारा की दो बेटियों की जन सहयोग से आज शादी संपन्न करा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button