टोपीबाज भांजे पर धोखाधड़ी व मारपीट के कई मामले भी है दर्ज
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) अभी तक मामा ही भांजो को प्यार की टोपी भेजते थे लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे टोपीबाज भांजे ने अपने मामा को को धोखा धड़ी कर 98 लाख की टोपी पहना दी। रतनगढ़ में अपने मामा को 98 लाख की चपत लगाने वाले भांजे को रतनगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को रतनगढ़ पुलिस सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है, जिस पर धोखाधड़ी व मारपीट के कई मामले दर्ज है। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव दाऊदसर निवासी राजूराम सोनी ने मामला दर्ज करवाया था कि वह सरकारी अध्यापक है तथा चूरू के गांव जोड़ी पट्टा निवासी प्रमोद सोनी उसका भांजा है। एक दिन भांजे ने अपने मामा को बताया कि उसका खान बुक में अकाउंट है तथा उसमें 20 हजार रुपए है। रुपए निकालने के लिए 20 हजार रुपए और डालने पड़ेंगे, जिस पर मामा ने 20 हजार रुपए उसके खाते में डलवा दिए। प्रमोद ने राजूराम को बताया कि पैसे अटक गए हैं तथा वापिस डालने पड़ेंगे, जिस पर राजूराम ने फिर रुपए भेज दिए। ऐसे करके अलग-अलग बहाने बनाकर स्वयं एवं अन्य खातों में प्रमोद ने अपने मामा से 97 लाख 56 हजार 201 रुपए की राशि हड़प ली तथा रुपए देने में टालमटोल करता रहा। जिस पर राजूराम ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई गिरधारीसिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट