श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर का आयोजन
झुंझुनूं, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के संपदा निदेशक इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला ने कहा कि योग हमारी हजारों वर्ष पुरानी जीवन पद्दति है। जीवन की भागदौड और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि मानसिक व शारीरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सभी को अपना मन और शरीर स्वस्थ रखना चाहिए और योग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला शुक्रवार को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी परिसर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग व बीएनवाईएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग शिविर में अपनी धर्मपत्नी प्रेमलता टिबडेवाला के साथ मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने योग साधकों, पीएचडी शोधार्थियों, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स के साथ योग अभ्यास भी किया। इस अवसर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग से डा सुषमा, डॉ संजीव , डॉ प्रगति , डॉ प्रियंका, डॉ जया, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल, अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ अंशु, , डॉ नीतीश कुमार, उमेश , नवीन, सुनील, भावना आदि उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती स्टेडियम, झुंझुनूं में जिला स्तरीय आयोजन के दौरान श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के बीएनवाईएस प्रोग्राम की छात्रा टीना कंवर सहित 4 योग शिक्षिकाओं द्वारा एक हजार से अधिक नागरिकों को योगाभ्यास करवाया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी छात्राओं टीना कंवर, कोमल कुमारी, सोनू, एंजल, अनीशा मीणा, प्रीति व राकेश कुमारी को एडीएम रामरतन सोकरिया, एसडीएम सुमन सानेल, जिला नोडल अधिकारी व आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ पवन कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा नेता बबलू चौधरी, शुभकरण चौधरी ने सम्मानित किया। इस अवसर बीएनवाईएस प्रभारी डॉ उज्ज्वल चौधरी भी उपस्थित रहे।