ताजा खबरनीमकाथाना

योग शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक – झाबर सिंह खर्रा

नीमकाथाना, राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का आयोजन उपखण्ड स्तर पर प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड श्रीमाधोपुर में किया गया। योग दिवस के उपलक्ष्य पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री मौजूद रहे। खर्रा ने योगासन किया और कहा कि योग भारत में उत्पन्न एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जो शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है। मंत्री द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में योगाचार्य चन्दप्रकाश व्यास द्वारा योगासन करवाया गया। कार्यक्रम में अद्योहस्ताक्षरकर्ता, जगदीश प्रसाद तहसीलदार श्रीमाधोपुर, छगनलाल यादव अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका श्रीमाधोपुर, जयसिंह बसेरा थानाधिकारी श्रीमाधोपुर, सी. आर.मीणा, विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर, राजेश कुमार अंकुर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर सहित श्रीमाधोपुर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन कर आमजन को स्वच्छता के लिये जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button