गांव गुंसाईसर में दिया था वारदात को अंजाम
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ तहसील के गांव गुंसाईसर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार जनों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को बीकानेर जेल से लेकर आई है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश करेगी। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव गुंसाईसर निवासी प्रदीप नैण ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी 10 मई की रात परिवार के लोग सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने घर में प्रवेश कर सोने चांदी के आभूषणों एवं 43 हजार 750 रुपए नकदी की चोरी कर ली। मामला दर्ज होने के बाद एएसआई सुरेश कुमार ने जांच शुरू की तथा आरोपी अन्य प्रकरण में बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान पूछताछ में रतनगढ़ में भी चोरी करने की बात कबूल की, जिस पर स्थानीय पुलिस हरियाणा के 32 वर्षीय महेंद्र, 40 वर्षीय दीपक, 50 वर्षीय बच्चूसिंह तथा भरतपुर निवासी 50 वर्षीय कलवा उर्फ जसमंतसिंह को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रतनगढ़ लेकर आई है, जहां उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।