जिला कारागृह में बंदी की आत्महत्या मामले में मृतक के पिता ने 1 कांस्टेबल सहित कई पर लगाए गंभीर आरोप
चूरू जिला कारागृह में पोक्सो एक्ट के आरोप में बंद बंदी द्वारा सोमवार रात्रि को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था
पिता सरदारशहर के वार्ड 25 निवासी पूनमचंद ब्राह्मण द्वारा सरदारशहर पुलिस थाने के कांस्टेबल सहित कई पर गंभीर आरोप लगाए
सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] चूरू जिला कारागृह में पोक्सो एक्ट के आरोप में बंद बंदी द्वारा सोमवार रात्रि को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में अब मृतक के पिता सरदारशहर के वार्ड 25 निवासी पूनमचंद ब्राह्मण द्वारा सरदारशहर पुलिस थाने के कांस्टेबल सहित कई पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र छगनलाल भालेरी पुलिस थाने में दर्ज मामले में चूरू कारागृह में बंदी था। मैं, सांवरमल ब्राह्मण और सुभाष ब्राह्मण व तिलोक चंद शर्मा भालेरी थाने में उसको छुड़ाने के लिए गए तो थाने के बाहर हमें सरदारशहर पुलिस थाने का एक कॉन्स्टेबल और उसका चाचा व उसका ताऊ ने हमें धमकी दी कि तुम लोग छगनलाल को छुड़ाकर क्या करोगे, हम छगनलाल को जिंदा नहीं छोड़ेंगे, छगनलाल ने जो किया है। उसका बदला लेंगे, छगनलाल के जेल में जाने के बाद जेल में उसके साथ रोज मारपीट होती थी। उससे जब भी मिलने जाते तो छगनलाल रोते हुए कहता कि कॉन्स्टेबल के रिश्तेदार मेरे साथ मारपीट करते हैं और कहते हैं कि तुझे जेल से जिंदा नहीं जाने देंगे। छगनलाल का फोन घर पर आता तब भी वह यही बात कहता कि मेरी जान को खतरा है जल्दी से मेरी जमानत करवाओ। छगनलाल के जेल में जाने के बाद कॉन्स्टेबल कई बार मेरे घर आया और कहा कि अगर छगनलाल को छुड़ाना है तो हमें 10 लाख रुपये दे दो मामला रफा-दफा करवा देंगे। 25 जुलाई को छगनलाल का उसकी माता के मोबाइल नंबर पर लगभग शाम 6 बजे फोन आया जिसमें छगनलाल ने बताया कि मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की जाती है मुझे जल्द से जल्द छुड़वाओ, वरना यह लोग मुझे जान से मार देंगे। आज मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे हमारे घर 1 सिपाही आया जिसने मुझे बताया कि छगनलाल की चूरू जेल में मौत हो गई है मेरे पुत्र की कॉन्स्टेबल के चाचा कॉन्स्टेबल के ताऊ और अन्य ने जेल अधिकारी प्रभारी और जेल में बंद कैदियों से सांठगांठ कर हत्या करवाई गई है। वहीं अब मृतक के पिता और परिजन चूरू के लिए रवाना हुये है। मृतक के परिजनों का कहना है कि चूरू में मामले को लेकर मामला दर्ज करवाया जाएगा। इसी क्रम में फ्रेंड्स फोर इवर सोसायटी के तत्वावधान में सुनील मिश्रा के नेतृत्व में एक दल ने चूरू जाकर अस्पताल की मोर्चरी आगे धरना दिया और प्रदर्शन किया।