झुंझुनू जिले के सिंघाना में हुआ सड़क हादसा
मिट्टी से भरे डंपर ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर
सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सिंघाना में आज सुबह सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघाना के रीको इंडस्ट्रियल एरिया के आगे यह सड़क हादसा हुआ है। जिसमें मिट्टी से भरे हुए डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौत हो गई तथा पुरुष घायल हो गया। मृतक छोटी देवी उम्र 47 साल निवासी गुजरवास है वहीं हादसे में उनके पति लीलाराम गुर्जर घायल हो गए। घायल को सिंघाना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया वही शव को मोर्चरी में रखवाया गया। यह हादसा बाईपास सड़क को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ वहीं हादसे की सूचना पर सिंघाना थाना अधिकारी भजनाराम भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई पूरी की।