पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार व सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गिरफ्तार
हत्या की साजिश रचने का है आरोप
झुंझुनू के चर्चित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकांड के मामले में साजिश रचने के आरोप में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार व सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार राकेश झाझडिया हत्याकांड में सुनील कुमार व कृष्ण कुमार की सक्रिय भूमिका रही तथा घटना के दिन कृष्ण कुमार व सुनील कुमार ने राकेश झाझडिया की रेकी कर कई बार उसकी उपस्थिति की सूचना हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को दी ,जिससे आरोपी राकेश की हत्या करने के मकसद में कामयाब हो गए। सुनील कुमार वर्तमान में झुंझुनू पंचायत समिति का सदस्य प्रतिनिधि है तथा कृष्ण कुमार भड़ौदा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि हैं। वही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से घटना के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू जिले के बगड़ थाना अंतर्गत 9 सितंबर को काटली नदी में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया की लाठियों एवं सरिया से गंभीर रूप से मार पीट कर हत्या कर दी गई थी।