Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – नो अपील नो दलील नो वकील का लगाया वकीलों ने झुंझुनू एसडीएम पर आरोप और दे डाली चेतावनी

झुंझुनू एसडीएम शैलेश खेरवा का है कहना – नियमानुसार कर रहा हूं काम जनता मेरे काम से खुश

झुंझुनू में वकीलों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर नारेबाजी कर जताया तीसरे दिन फिर विरोध

झुंझुनू, झुंझुनू एसडीएम के खिलाफ वकीलों का आज तीसरे दिन भी विरोध जारी रहा। तीसरे दिन भी वकीलों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर एसडीएम झुंझुनू की कार्यशैली को लेकर जोरदार नारेबाजी कर गंभीर आरोप जड़े। वही वकीलों का कहना था कि झुंझुनू एसडीएम शैलेश खेरवा नो वकील नो दलील नो अपील की तर्ज पर काम कर रहे हैं। एडवोकेट भगवान सिंह का कहना था कि हमने सामान्य बॉडी की बैठक में फैसला लेकर सोमवार तक झुंझुनू एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। मांग नहीं पूरी होने तक विरोध आंदोलन जारी रहेगा और इसमें ओर अधिक तेजी लाई जाएगी। एडवोकेट भगवान सिंह ने आरोप लगाया कि झुंझुनू एसडीएम भू माफियाओं की गिरफ्त में है और कभी भी डायस पर नहीं बैठते हैं। वही उनका कहना था कि सुनने में आया है कि झुंझुनू एसडीएम शाम को भी देर तक ऑफिस में नई-नई फाइलों पर इन दिनों काम कर रहे हैं। यदि ऐसा चलता रहा तो हम उन्हें सीट पर नहीं बैठने देंगे। वही इस संदर्भ में झुंझुनू एसडीएम शैलेश खेरवा का कहना था कि अभिभाषक संघ की ओर से ज्ञापन दिया गया था उस ज्ञापन में जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार और तथ्यहीन हैं। मैं यहां पर नियमानुसार काम कर रहा हूं जनता मेरे काम से खुश है। यदि अभिभाषक संघ को कोई समस्या है तो वह आकर वार्ता करें इसके लिए उनका स्वागत है।

Related Articles

Back to top button