ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय सीकर का किया वर्चुअल शिलान्यास

60 छात्र-छात्राओं की प्रतिवर्ष प्रवेश क्षमता के साथ शुरू होगा

सीकर, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पाली में आयोजित राज्य स्तरीय नर्सिंग महाविद्यालयों के शिलान्यास समारोह में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय सीकर का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री कल्याण राजकीय अस्पताल सीकर में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में जिला मुख्यालय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की थी। श्री कल्याण अस्पताल के प्रिसिंपल डॉ.के.के वर्मा ने बताया कि राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय सत्र 2022-23 में अस्थाई भवन में 60 छात्र-छात्राओं की प्रतिवर्ष प्रवेश क्षमता के साथ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए मेडिकल कॉलेज सांवली में भूमि आवंटित की गई हैं।

उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने इस अवसर पर बताया सीकर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नर्सिंग कॉलेज का शिन्यास किया है साथ प्रदेश के 18 जिलों में एक साथ नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। यह जिले एवं प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि सभी जगह मेडिकल के लिए सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को उनके जिले में नर्सिंग प्रशिक्षण प्रदान करने का काम किया है।

प्रभारी मंत्री रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में आम आदमी के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना,मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिसमें दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसको 5 लाख रूपये दिये जाते है। जिनके कोरोना में जिनके माता—पिता की मृत्यु हो गई हो उनके अनाथ बच्चों को है जिनके माता—पिता नहीं है उन्हें 2 हजार 500 रूपये प्रत्येक महिने दी जाती है तथा 18 साल की लड़की होने पर बच्ची के खाते में 5 लाख रूपये की राशि दी जाती है और एक लाख रूपये तुरन्त दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि पूरे राजस्थान में ईलाज के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए इसी सोच को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी योजना चलाई है। योजना में रोगी की दवा की पर्ची के 5 या 10 रूपये भी नहीं लगते है। उनका संकल्प है की मेरे प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, सुखी रहे, इसी सोच ध्यान में रखते हुए नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन हुआ है जो जिले के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री,सीकर विधायक, जिला कलेक्टर ने श्री कल्याण अस्पताल के आॅक्सीजन प्लॉट डी.डी.सी काउन्टरों, आईसीयू यूनिट का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, बीसूका जिला उपाध्यक सुनिता गठाला, नगर परिषद सभापति जीवण खां, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, श्री कल्याण अस्पताल के प्रिसिंपल एवं कन्ट्रोलर डॉ.के.के वर्मा, मेडिकल सुपरिडेंट महेन्द्र खीचड़,सीएमएचओ डॉ.निर्मल सिंह,नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य नंदकिशोर चिकित्सा विभाग,गोविन्द पटेल, धमेन्द्र गठाला, पूर्व पार्षद प्रेमचंद सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button