झुंझुनूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Video News -…. अभी तो गर्मी शुरू हुई है और कलेक्ट्रेट पर फूटने लगे मटके

वार्ड वासियों का कहना है कि दस दिन से हलक सूखे है जाएं तो कहां जाएं

महिलाओ ने कहा कही नहीं हुई है सुनवाई और थक हार कर आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं

झुंझुनू, अभी तो गर्मी शुरू हुई है और धीरे-धीरे करते परवान पर चढ़ेगी लेकिन झुंझुनू जिला मुख्यालय पर ही लोगों के हलक सूखने के समाचार अभी से सामने आने आने लगे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की कितनी सुनवाई होगी वह अलग बात है। आज झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 54 एवं 55 के बाशिंदों ने पेयजल की किल्लत को लेकर पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में मटके फोड़कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वार्ड पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों से वार्ड नंबर 54 एवं 55 के बाद वाशिंदे पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। पहले तो जलदाय विभाग ने पानी बंद कर दिया और अब एलएनटी भी सुनवाई नहीं कर रही है। 10 दिनों से पेयजल के लिए तरस रहे हैं जलदाय विभाग एवं एलएनटी के अधिकारियों को इसके लिए सूचित करवा दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है, आखिर जाए तो जाए कहां। वहीं वार्ड की महिला सुमन देवी ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से वार्ड वासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं हर जगह जाकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई है और थक हार कर आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एलएनटी हाय हाय जलदाय विभाग हाय हाय के नारों के साथ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया वहीं महिलाओं ने मटके भी फोड़े। अभी तो गर्मी का ट्रेलर ही शुरू हुआ है पूरी पिक्चर अभी बाकी है और झुंझुनू जिला मुख्यालय पर ही अभी से ऐसी तस्वीर सामने आने लगी है तो सोचिए जब गर्मी अपने पूरे परवान पर होगी तो हालात क्या होंगे समय रहते अधिकारियों को इस और ध्यान देने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button