Video News – आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप पर जांच के लिए पहुंचे अधिकारी
पालिका प्रशासन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
पट्टों के वितरण की शिकायत पर पहुंचे जांच हेतु अधिकारी
तहसीलदार भागीरथसिंह ने की आज दस्तावेजों की जांच
पार्षदों ने की थी नगरपालिका प्रशासन की शिकायत
शिकायत पर जिला कलेक्टर ने दिए थे जांच के निर्देश
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ नगरपालिका प्रशासन पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप की शिकायत पर आज प्रशासनिक अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर आए अधिकारी की सूचना पर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया, जिसके बाद लोगों की नगरपालिका के बाहर भीड़ लग गई। मामले के अनुसार पार्षदों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की थी कि रतनगढ़ नगरपालिका द्वारा वर्तमान में पट्टों का वितरण किया जा रहा है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायत पर आज तहसीलदार भागीरथसिंह जांच के लिए पहुंचे तथा सभी कर्मचारियों को बाहर निकालकर मुख्य द्वार को बंद करवा दिया। ईओ हेमंत सैनी, एईएन विकास मीणा, जेईएन पारस चौधरी की उपस्थिति में पत्रावलियों की जांच की। तहसीलदार ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी तथा दिशा निर्देश मिलने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।