Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोसीकर

Video News – प्लास्टिक के कट्टे में मिली डेढ़ वर्ष की नाबालिग, 2 जिलों की सीमा से सन्न कर देने वाली खबर

झुंझुनू-सीकर सीमा पर पहाड़ी इलाके में सुनसान जगह पर प्लास्टिक कट्टे में मिली नाबालिग

सेवली-सुखपुरा खाटू श्याम रास्ते पर 70 वर्षीय वृद्ध को गड्डे से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी

गड्ढा गहरा होने की वजह से वृद्ध नहीं निकाल पाया नाबालिग को

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र सीकर जिले के खंडेला की ग्राम पंचायत सेवली-सुखपुरा तथा उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत नांगल के कोट गांव की झुंझुनू- सीकर जिले की सीमा पर करीब 1 से 2 वर्ष की अज्ञात नाबालिग लड़की मिली है। प्रत्यक्ष दर्शी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी से खाटू श्याम जाने वाले पहाड़ी रास्ते की झुंझुनू-सीकर सीमा पर वन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में बकरियां चरा रहे 70 वर्षीय वृद्ध ने रोने की आवाज सुनी। बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। गड्ढे में जाकर देखा तो कटे में हलचल हो रही थी। गड्ढा गहरा होने के कारण निकाल नहीं पाया, तब पास से गुजर रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया सुनसान जगह होने के कारण वाहन चालक गाड़ियों को नहीं रोके। थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार रामकरण भी वहां रुका। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उसके पीछे आ रही जयपुर से खेतड़ी के लिए अपने पीहर रिश्तेदारी में मुकाण जा रहे गाड़ी नंबर आरजे 14 वीसी 36 37 को रुकवाया गया। जिसका ड्राइवर नंदलाल यादव उसमें सवार कमलेश देवी उम्र 42 वर्ष, चंदा देवी उम्र 50 वर्ष, भास्कर कुमावत निवासी सांगानेर जयपुर ने गाड़ी को रोका और बकरी चराने वाले चरवाहा वृद्ध व्यक्ति से रोकने की वजह पूछी। सड़क से लगभग 10 से 15 फीट दूर बने गड्ढे के पास जाकर देखा तो उसमें हलचल को देखकर प्लास्टिक के कट्टे को बाहर निकाला। प्लास्टिक के कट्टे को खोलने पर पता चला कि उसमें एक लड़की जिसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। जिसको खोला और नाबालिग बच्ची को पानी पिलाया। उसके बाद कमलेश देवी अपनी गाड़ी से अज्ञात नाबालिग को उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी। जहां पर बच्ची को डॉक्टरों ने स्वस्थ बताया। नाबालिग लड़की के एक आंख में लगी हुई थी। इसकी सूचना पर हेड कांस्टेबल दयाराम मय पुलिस जाप्ते के अस्पताल में मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों से नाबालिग बच्ची के बारे में पूछा तो मामला सीकर जिले का होने के कारण उदयपुरवाटी अस्पताल से खंडेला पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए अज्ञात नाबालिक कहां की है, किसकी है, इसकी जांच करना पुलिस का विषय है। डॉ. विजेश कुमार सैनी ने बताया कि दो महिलाएं अज्ञात बालिका को लेकर आए थी, जो बिल्कुल से स्वस्थ है जिसे उदयपुरवाटी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button