चुरूताजा खबर

संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर हटाए 25 से अधिक अतिक्रमण

शहर के संगम चौराहे के इर्द-गिर्द

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशों पर शहर के संगम चौराहे के इर्द-गिर्द 25 से अधिक अतिक्रमण मंगलवार को हटाए गए। गत दिनों संभागीय आयुक्त के रतनगढ़ दौरे के अंतर्गत उन्होंने स्थानीय प्रशासन को उक्त स्थान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। संभागीय आयुक्त से मिले निर्देशों के बाद प्रशासन हरकत में आया तथा संगम चौराहे के इर्द-गिर्द जो दुकानदार अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहे थे, उन्हें नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस देने के दो दिनों के बाद मंगलवार को एसडीएम अभिलाषा, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, तहसीलदार बजरंगलाल, नगरपालिका ईओ भगवानसिंह, सफाई निरीक्षक भंवरलाल पेंटर के सानिध्य में पुलिस जाप्ता एवं पालिका के सफाई कर्मचारी संगम चौराहा पहुंचे तथा अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर कुछ घंटों की मोहलत मांगी, जिस पर प्रशासन ने उन्हें मोहलत प्रदान की, जिस पर व्यापारी स्वयं अपने-अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने में जुट गए। मंगलवार की सुबह शुरू हुई कार्यवाही देर शाम तक चली। पालिका ईओ भगवानसिंह ने बताया कि लगभग 25 अतिक्रमण उक्त स्थान से हटाए गए हैं। शहर का संगम चौराहा काफी व्यस्त क्षेत्र है और इसके इर्द-गिर्द जयपुर, बीकानेर, सरदारशहर एवं सुजानगढ़ रोड पर कई व्यापारी नियमों के विरूद्ध आगे आए हुए थे। जो व्यापारी आगे हुए थे, उन्हें प्रशासन द्वारा चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उक्त स्थान पर एकत्रित हो गई तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button