जन आक्रोश यात्रा के समापन पर
खण्डेला, [आशीष टेलर ] कस्बे के चौपड़ बाजार में मंगलवार को सुबह 12:00 बजे भाजपा द्वारा संपूर्ण राज्य में चलाई जा रही जन आक्रोश यात्रा के समापन पर बंशीधर खंडेला के नेतृत्व में जन आक्रोश महासभा का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य मौजूदा सरकार की कमियों को गिनाना और राज्य सरकार की नीतियों का बहिष्कार करना था। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन खंडेला स्थित चौपड़ बाजार में पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी रहे, जिन्होंने राज्य सरकार को लपेटे में लेते हुए कहा कि गहलोत और पायलट दोनों को अपनी अपनी कुर्सी से मतलब है, जहां एक और राहुल गांधी किसानों की कर्ज माफी की बात करते हैं वही सबसे ज्यादा किसानों द्वारा आत्महत्या भी राजस्थान में पिछले 4 साल में की जाती है, साथ ही केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत साहब की नाकामी के कारण किसानों को बाजरे का भी पूरा मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
मंत्री ने कहा है कि राजस्थान की जनता अब बहुत सहन कर चुकी है, अब जनता का यह जन आक्रोश चुनाव के समय देखने को मिलेगा, जो भाजपा को भारी बहुमत से राजस्थान में विजयी बनाएगा। इस दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर खंडेला ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि खंडेला में एक ईमानदार वकील द्वारा आत्मदाह का प्रकरण सामने आया था, इतने बड़े मामले के बाद भी राज्य सरकार की नींद नहीं खुली और बिना किसी जांच के ही आरोपी एसडीएम और थाना अधिकारी को निर्दोष करार दे दिया गया। खंडेला ने कहा कि यदि वर्तमान विधायक चाहे तो खंडेला का कायाकल्प कर सकते हैं लेकिन उनको सिर्फ अपने बेटे की सीट से और अपनी कुर्सी बचाने से मतलब है।
इस दौराननीमकाथाना पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, चोमू विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक रतन जलधारी, गोवर्धन धोद, भाजयुमो सदस्य अतुल शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका बाजिया सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा ने आगामी चुनाव को देखते हुए, कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि अब समय बहुत कम बचा है अब इस औरंगजेब की सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि लम्पी जैसी भयंकर महामारी और कोरोना जैसी महामारी में भी राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही है, जिसके कारण हजारों की संख्या में गाय की भी मौत हुई है। गौमाता का यह पाप इस बार कांग्रेस को चुनाव में देखने को मिलेगा, और कांग्रेस की इस बार विधानसभा चुनाव में इतिहास की सबसे बड़ी हार होगी।