Video News – एक दिन अयोध्या सा नजर आयेगा झुंझुनू, तैयारियां शुरू
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर झुंझुनू में 22 जनवरी को मनाया जाएगा आनंदोत्सव
झुंझुनू, एक दिन अयोध्या सा नजर आयेगा झुंझुनू इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय पर बगड़ रोड स्थित जांगिड़ मंगल भवन में भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी को प्रस्तावित आनंदोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भारत विकास परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा,समन्वयक राजकुमार मोरवाल,महिला प्रमुख डॉ सुलेखा शर्मा ,सचिव देवेश मोरवाल, संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई और आनंदोत्सव कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी ने बताया कि सदियों के अनवरत संघर्ष ,लाखों लोगों के प्राणों की आहुतियों व लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी में सरयू नदी के किनारे श्री राम जन्मभूमि के स्थान पर श्री राम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है । राम मंदिर बनाने के विचार से लेकर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण तक का झुंझुनू जिले से काफी संबंध रहा है ।इसी कड़ी में अयोध्या नगरी से हुए आह्वान के अनुसार भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी 2024 को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में “आनंदोत्सव “के रूप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने आयोजित किये जाने वाले कार्यकर्मो का विस्तार से ब्यौरा दिया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू