चुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – ऊंटगाड़े और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

रामपुरा गांव के पास हुए हादसे में बालक की मौत

तीन घायलों का चल रहा है अस्पताल में इलाज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा के पास सोमवार रात ऊंटगाड़े और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सोमासी टोल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसने चारों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। अस्पताल में घायल रामपुरा निवासी राजूराम (50) ने बताया कि 10 वर्षीय बेटे के साथ ऊंटगाड़े पर घर लौट रहा था। तभी रामपुरा गांव के पास बाइक ने ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी, जिससे बेटा उछलकर सड़क पर गिरा। गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हो गई।बाइक सवार रीबिया निवासी बाबूलाल (20) ने बताया कि बाइक लेकर गांव से अपने दोस्त कालूराम के साथ किसी काम से भारी गया था। वहां चूरू में किए हुए काम के रुपए लेने के लिए बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान रामपुरा गांव के पास हादसा हो गया । सोमासी टोल की एंबूलेंस से चारों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। वहीं, तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button