अज्ञात वाहन ने मारी टैम्पो सवारों को टक्कर
रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा
मृतक का शव रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में
मेगा हाइवे पर हुडेरा फांटा के पास की है घटना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मजदूरी कर टैम्पो में सवार होकर अपने घर लौट रहे मजदूरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर टैम्पो चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया तथा दो का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मामले के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 12 निवासी अल्ताफ, तालीम, शाहरुख, हमीर खान, शेर मोहम्मद अपने अन्य साथियों के साथ रतनगढ़ के गांव हामुसर मजदूरी के लिए गए थे। उक्त सभी लोग छत पर पट्टियां चढ़ाने का काम करते हैं। काम खत्म कर रतनगढ़ के वार्ड संख्या 12 निवासी बालूसिंह के टैम्पो में सवार होकर ये लोग अपने घर लौट रहे थे कि मेगा हाइवे पर हुडेरा फांटा के पास टैम्पो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे टैम्पो चालक 55 वर्षीय बालूसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 26 वर्षीय तालीब, 32 वर्षीय शेर मोहम्मद व 35 वर्षीय इस्माइल घायल हो गए। घायलों को निजी साधन से रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तालिब को हायर सेंटर रैफर कर दिया तथा दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका व क्यूम गौरी की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। घटना का अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।