अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बावर्ची ने ही किया रेस्टोरेंट के गल्ले पर हाथ साफ

गल्ला तोड़कर चुराए बयासिल हजार रुपये

झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे के एक रेस्टोरेंट की है घटना

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में एक रेस्टोरेंट के गल्ले पर बावर्ची द्वारा हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट के मालिक ने बावर्ची पर गल्ला तोड़ कर बयालिस हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सोनी की पिलानी के त्रिवेणी प्याऊ के पास रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट पर एक दिन पहले ही 13 अप्रेल को भरतपुर क्षेत्र के बरौली निवासी संदीप कुमार नामक युवक कुक का काम करने आया था। अगले दिन 14 अप्रेल की दोपहर में लक्ष्मण अपने कमरे में सो रहा था। इसी समय कुक संदीप ने रेस्टोरेंट का गल्ला तोड़ कर गल्ले में रखे बयालिस हजार रूपये चोरी कर लिए । लक्ष्मण ने बताया कि आरोपी रुपयों की चोरी करने के बाद दुकान से गायब हो गया। लक्ष्मण ने संदीप के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण किया है। वही लक्ष्मण ने जानकारी देते हुए बताया कि बकाया बिल चुकाने के लिए उसने गल्ले में रुपये रख रखे थे।

Related Articles

Back to top button