ताजा खबरसीकर

युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा ने शेखावाटी युवा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर महोत्सव के आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने शनिवार को संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा शेखावाटी युवा महोत्सव के आयोजित होने वाले स्थान मेडिकल कॉलेज निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। इस दौरान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने कहा कि संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव 18 से 19 अप्रैल सीकर के मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 6500 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया पर हमारा ध्येय है कि गुणवत्ता पर जोर दे, इसलिए स्क्रीनिंग करके लगभग 2500 प्रतिभागी महोत्सव में भाग लेंगे जो संभाग के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे तथा अपनी कलाओं का न सिर्फ प्रदर्शन करेंगे बल्कि उनकी कलाओं को आगे बढ़ाने का काम राजस्थान युवा बोर्ड तथा राज्य सरकार करेंगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की युवाओं के प्रति सोच है कि युवाओं के सर्वांगीण विकास को हम कैसे और प्रभावशाली ढंग से कर सकते हैं उस पर हम काम करेंगे, शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा मिलकर शेखावटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।

युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा ने कहा कि शेखावाटी युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, तथा अलग-अलग जिलों से आई युवाओं को एक अच्छा माहौल यहां पर मिले इसके साथ ही उनको रहने खाने की अच्छी व्यवस्था हो इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। शेखावाटी युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में युवा बोर्ड अध्यक्ष लांबा ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने शेखावटी युवा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागी युवाओं से अपील की है कि वे खुले दिल से महोत्सव में भाग ले तथा अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करें । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक, सचिव नगर विकास न्यास राजपाल यादव, नोडल अधिकारी सुधेश पूनिया सहित बैठक से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button