सड़क पर आए लोग, लोगों ने किया सड़क को जाम
चौराड़ी गांव में हाईटेंशन बिजली लाइन के चपेट में आने से हुई युवक की मौत
झुंझुनू, सूरजगढ़ के चौराड़ी गांव में हाईटेंशन बिजली लाइन के चपेट में आने एक युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। बुहाना-सूरजगढ़ रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अवगत करवाने बाद भी निगम ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार चौराड़ी निवासी नरेंद्र सिंह (24) बुधवार को सुबह खेत में फूल तोड़ रहा था। इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बुहाना-सूरजगढ़ रोड को जाम कर दिया। पुलिस और डिस्कॉम के अधिकारियों को सूचना दी। वही ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन बिजली की लाइन के तार काफी ढीले है। बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन ठीक नहीं किया गया । इसलिए हादसा हो गया।
ग्रामीणों की मांग की है कि निगम के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए । वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की गई है। सूरजगढ़ पुलिस ग्रामीणों से समझाइश कर रही है।