झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सन्दीप के जीवन को साकार करेग़े बिबासर के युवा – प्रेम सिंह बाज़ोर

सन्दीप डांगी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धाँजलि सभा आयोजित

झुँझुनू, जिले के ग्राम बीबासर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा कर्मठ कार्यकर्ता रहे स्व. संदीप डाँगी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री राजस्थान सरकार प्रेम सिंह बाजोर रहे। अध्यक्षता बिबासर सरपंच हरपाल डांगी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, जिला प्रमुख प्रतिनिधि अतुल खीचड़, सुमन कुलहरी, कुलदीप पूनिया, भाजपा कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़ रहे। कार्यक्रम का आयोजन संदीप डाँगी ग्राम विकास समिति द्वारा किया गया। इस मौके पर बोलते हुए प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि संदीप डांगी एक ऊर्जावान कार्यकर्ता थे, जिन्होंने बीबसर ग्राम के विकास हेतु अनेकों कार्य किए । उनकी याद में बनाई गई समिति के युवाओं को उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम के युवा उनके सपनों को साकार करेंगे। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पूनियां ने कहा कि डांगी के योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते। जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि संदीप डांगी सदैव पार्टी , समाज व परिवार के समस्त कर्तव्यों का तत्परता से निर्वहन करते थे। अतुल खीचड़, सुमन कुलहरी, कुलदीप पुनिया, सरजीत चोधरी, सतीश खीचड़, पंचायत समिति सदस्य शीशराम बिछर, ग्राम पंचायत बीबासर सरपँच हरपाल डाँगी तथा संदीप डाँगी के भाई कृषि वैज्ञानिक दलीप डाँगी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति द्वारा ग्राम के राजकीय विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समानित किया गया।श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में बिबासर ग्राम पंचायत के महावीर मास्टर, दयानन्द डाँगी, वासुदेव, राकेश भूरिया, विकास डाँगी, विजय, बबलू, दिनेश, राजुकमार फतेसरा सहित ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button