Video News – पाकिस्तानी बहु को रास आयो राजस्थान के चूरू में सासरो
सास ने सिखाया राजस्थानी मतीरी, टिंडसी और ग्वार फली की सब्जी बनाना
चूरू. [सुभाष प्रजापत ] पाकिस्तान से राजस्थान के चूरू जिले के पीथीसर गांव अपने ससुराल आई मेहविश ने पहले ही दिन से सास ससुर को गरमा गरमा खाना खिलाकर खुश कर दिया। पाकिस्तानी बहू के हाथों की गोल-गोल गरमा गरम रोटियां खाकर मेहविश के सास-ससुर खूब खुश नजर आए और बहू पर जमकर प्यार बरसाते हुए दुवाएं दी. बकौल मेहविश उसे यहां बेइंतहा प्यार मिल रहा है. अब वह कुवैत में रह रहे अपने रहमान पति का यहां आने का इंतजार कर रही है। मेहविश की सास ने उसे राजस्थानी मतीरी, टिंडसी और ग्वार फली की सब्जी बनाना सिखाया. ससुराल में पहले दिन मेहविश ने सुबह 5 बजे उठकर नमाज अदा की और फिर अपने ससुर के लिए चाय बनाई। मेहविश ने बताया कि वह पाकिस्तान के बाघा बॉर्डर से होते हुए अपने ससुराल पहुंची है. यहां उसे सभी का प्यार मिला है. उसने अपने हाथों से सभी को खाना बनाकर भी खिलाया है। सास रहमान की पहली पत्नी फरीदा की ओर से मेहविश पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगाने के सवाल पर उसने कहा कि रहमान उसके शौहर है. अल्लाह ने उन्हें मिलवाया है. उनकी जोड़ी अल्लाह ने बनाई है. वह अपने प्यार के खातिर यहां आई है। उसने कहा कि उसे पता है वह कैसी है. कोई उसे पर आरोप लगाता है तो लगाता रहे. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बकौल मेहविश उसके सभी दस्तावेज पुलिस ने चैक किए हैं. रहमान की मां ने कहा है कि पाकिस्तान से आई बहू से उन्हें काफी पसंद है. वह पिछले दो साल से उससे बात भी करती रही है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने इसे पसंद किया है तो मैं बेटे के साथ हूं। मेहविश ने बताया कि वह इस्लामाबाद में रहती थी. वहां उसके भाई और बहन भी रहते हैं. उसका वहां ब्यूटी पार्लर भी रहा है. उसके परिवार वाले खुद उसे बाघा बॉर्डर छोड़कर गए हैं. वह यहां आकर रहमान के परिवार से मिलकर बहुत खुश है. मेहविश ने कहा कि शौहर खुदा के बराबर होता है. उसकी इज्जत करनी चाहिये. मेहविश ने कहा कि वह रहमान से मिलने के लिए बेकरार है. लेकिन वे अभी आ नहीं सकते. उसने कहा हमने कोई गलत काम नहीं किया. निकाह किया है। उसने बताया कि उन्होंने पहले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत में और फिर सऊदी अरब में निकाह किया है. महविश ने बताया कि उसे इंडियन सॉन्ग काफी पसंद है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट