अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – युवक के तालाब में डूबने से मौत के मामले में धरने पर बैठे लोग

महाराष्ट्र में मजदूरी करने गए खरखड़ा के युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत

दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा निवासी एक युवक की महाराष्ट्र में तालाब में डूबने से मौत हो गई है। आज जैसे ही मृतक का शव पैतृक गांव खरखड़ा पहुंचा तो ग्रामीण हत्या करने का आरोप लगाते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए तथा अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि खरखड़ा निवासी विक्रम (19) पुत्र सीताराम महाराष्ट्र के सांगली जिले के कोटे महाकाल गांव में टाइल्स मजदूरी का काम कर रहा था। तीन दिन पहले परिवार के लोगों को सूचना दी गई कि विक्रम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने जब परिजनों को वहां बुलाया तो परिजनों ने जाने से मना कर दिया तथा ठेकेदार को ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के बाद शव गांव लेकर आने की बात कही। परिजनों की सहमति देने के बाद ठेकेदार ने पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया और एंबुलेंस में शव लेकर गांव आया तो परिजनों ने गांव की स्कूल के पास एंबुलेंस को रुकवा कर दोबारा से पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए दोबारा से पोस्टमार्टम नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इस दौरान धरने पर बैठे ग्रामीणों से थानाधिकारी अजय सिंह ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। खरखड़ा निवासी विक्रम अविवाहित था तथा वह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का है। मृतक के पिता सीताराम भी चेजा पत्थर की मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, जबकि मृतक विक्रम भी टाइल्स की मजदूरी करने का काम करता था। घटना की सूचना पर डीएसपी हजारीलाल खटाना, खेतड़ी थानाधिकारी बनवारी लाल यादव की मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button