रतनगढ़ के गींदड़ चौक में वार्ड संख्या 28 की है घटना, सूचना पर पुलिस ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना
घटना में चोरी हुए सामान का नहीं हो पाया है आंकलन, क्षेत्र में चोरी की वारदातें नहीं ले रही है थमने का नाम
रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले कुछ महीनों से चोर पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए बैखोब वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। दो दिन पूर्व जहां वार्ड 36 में चोरी की वारदात हुई थी, वहीं अब शहर के वार्ड 28 में गींदड़ चौक के पास स्थित एक बंद मकान के ताले टूट गए। मकान मालिक अपनी पत्नी सहित ससुराल डीडवाना गया हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय गौतम का गींदड़ चौक में मकान है तथा वह पत्नी सहित ससुराल में था तथा पिछले कुछ महीनों से मकान बंद था। अपने पिता की बरसी पर अजय गौतम रतनगढ़ आया तथा जैसे ही उसने मकान में प्रवेश किया, तो कमरों एवं आलमारी के ताले टूटे हुए मिले। घटना की सूचना पार्षद नंदकिशोर भार्गव एवं मोहल्ले के अन्य जागरूक लोगों को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। अजय ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया घर में रखे कुछ आभूषणों की चोरी हुई है, लेकिन पत्नी के आने के बाद ही चोरी हुए सामान का पता लग पाएगा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।