अपनी गैंग का दबदबा बनाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर वायरल करने के आरोपी
अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड के नेतृत्व में क्रान्ति गैंग के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने व अपनी गैंग का दबदबा बनाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर वायरल करने के आरोपी अनिल कुमार उर्फ अमित टोकस निवासी अजीतगढ़ व सोहन स्वामी निवासी अणतपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ को 4-5-2022 को जरिये प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ जारी है । अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया 22-04-22 को अजीतगढ़ थाने में पदस्थापित सुरज्ञान कांस्टेबल ने रिपोर्ट पेश की कि अनिल कुमार ,सोहन स्वामी व 3 अन्य व्यक्तियों द्वारा फेसबुक पर वीडियो वायरल कर दहशत फैला रहे है ।आदि रिपोर्ट पर मु.न. 128/22 धारा 386 भादस थाना अजीतगढ़ में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर जरिये प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ जारी है। सुरज्ञान कांस्टेबल ,राकेश कुमार कांस्टेबल , राजेन्द्र कांस्टेबल थाना अजीतगढ़ की गठित टीम द्वारा सरपंच पुत्र पर फायरिंग करने के उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार करवाया गया था। अब इन्हें उक्त प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।