डीओआइटी के उपनिदेशक घनश्याम गोयल के निर्देश पर
झुंझुनूं, ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के लिए डीओआइटी के उपनिदेशक घनश्याम गोयल के निर्देश पर सूरजगढ शहर में संचालित ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रोग्रामर गोपाल सिंह खीचड ने बताया कि 2 टीमों द्वारा कुल 23 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। कियोस्क धारक सुभाष घायल प्रिंयाशु बुक डिपो फोटो स्टेट पर खाद्य सुरक्षा के आवेदन व जाति प्रमाण पत्र में अधिक वसूली पाई गई। श्याम ई-मित्र पर केशव सैनी द्वारा राशन कार्ड की सेवा में अधिक वसूली करता पाया गया। कियोस्क धारक संदीप कुमार शर्मा वार्ड न 14 सूरजगढ़ द्वारा राशन कार्ड में अधिक वसूली पाई गई। सांवरिया ई-मित्र पर खाद्य सुरक्षा आवेदन व राशन कार्ड में अधिक वसूली पाई गई। कियोस्क नरेश सिंह तहसील के पास सूरजगढ़ द्वारा जाति व मूल निवास में आमजन से अधिक वसूली पाई गई। कियोस्क धारक हिमांशु तंवर पटवारी गली सूरजगढ द्वारा मूल निवास में अधिक वसूली करता पाया गया कियोस्क धारक अजय कुमार वीके एन्टरप्राइजेज द्वारा जाति प्रमाण पत्रों में आमजन से अधिक वसूली पाई गई। उपरोक्त कियास्क धारकों को नोटिस जारी किया गया, नोटिस पश्चात कियोस्कों पर नियमानुसार पैनल्टी आरोपित की जायेगी। निरीक्षण दल में अजीत सिंह घायल, यादराम सैनी सहायक प्रोग्रामर, मोहल लाल जागिड व जोगेन्द्र सिंह सूचना सहायक सम्मिलित थे।