पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध
सीकर, [प्रदीप सैनी बीते दिनों सीकर के रानोली थाना इलाके में अखबार में खबर छापने पर बिजली विभाग के पूर्व लाइनमैन द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने, जातिसूचक गालियां देने के मामले में बुधवार को सीकर में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। पत्रकार समिति तहसील दांतारामगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने बताया कि बीते दिनों रानोली इलाके के पत्रकार शंकरलाल फुलवरिया के साथ खबर छापने को लेकर बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी ने मारपीट करने की कोशिश की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार समिति दांतारामगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप सैनी, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, दिलीप शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, हेमंत कुमावत, दिनेश कड़वा, शंकरलाल फुलवारिया, सुरेश कुमावत, लोकेश सैन, पिंटू भारतीय, विनोद धायल, राकेश शर्मा, जावेद अली, सुरेंद्र दाधीच, सुभाष मीणा, अर्जुन राम मुंडोतिया, सुरेंद्र दाधीच आदि पत्रकार मौजूद रहे।