भाजपा पार्षदों का पालिका के समक्ष प्रदर्शन
सरदार शहर, [जगदीश लाटा ] स्थानीय नगर पालिका के आगे विपक्ष के भाजपा पार्षदों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए आज प्रदर्शन किया। भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। नेता उपप्रतिपक्ष मदन ओझा ने बताया कि भाजपा के जीते हुए वार्डो में चेयरमैन भेदभाव बरत रहे हैं, उनमें कहीं भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है । सब्जी मंडी के अंदर नाले अवरुद्ध पड़े हैं जिससे सब्जी मंडी में ठेले वाले व जनता परेशान है। इसके अलावा कच्ची लेबरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण नगरपालिका के कुछ सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं तथा सफाई एवं सौंदर्य करण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ झूठी वाहवाही लूटी जा रही है । इसी क्रम में पार्षद राकेश जगरवाल ने भी आरोप लगाया कि नगरपालिका सिर्फ सौंदर्य करण के नाम पर जनता के पैसों का कथित तौर पर दुरुपयोग कर रही हैं । वार्ड नंबर 50 में रिहायशी इलाके के पास नगर पालिका द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण द्वारा एवं नालों से निकाली हुई गंदगी को बस्ती के पास में ही डाला जा रहा है एवं पास में ही मुक्ति धाम जाने वाले रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया है। जगरवाल ने बताया कि वार्ड वासियों द्वारा लिखित में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई एवं इस गंदगी से लोगों का जीना हराम हो गया है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मदन औझा,न.पा.पूर्व उपाध्यक्ष राजू सोनी, मुरलीधर सैनी ,पार्षद दीपक बैद,राकेश जगरवाल, गंगाधर,बाबूलाल प्रजापत, अमिताभ चाँवरिया,सुशील प्रजापत,सुनील प्रजापत, राजूनाथ सिद्ध,याकूब खान, रमेश पापटान, मोहन सिंह, किशन दर्जी, विकास टाक आदि उपस्थित रहे।