प्रधान सुंडा सहित स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एसएन धौलपुरिया भी रहे मौजूद
झुंझुनूं, नवलगढ़ पंचायत समिति को प्रदेश की पहली तम्बाकू मुक्त पंचायत समिति बनाने के लिए बुधवार को पंचायत समिति के सभी ग्राम विकास अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों को पर तम्बाकू मुक्त परिसर के नोटिस बोर्ड लगाने, शिक्षण संस्थाओं के सो गज के दायरे में तम्बाकू की दुकान नही होने जैसे कोटपा के तमाम नियमों 9 बिंदुओं की पालना करने के लिये 100 दिवसीय कार्य योजना की जानकारी दी। कार्यशाला को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एस एन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, बीसीएमओ डॉ गोपीचंद जाखड़, सीबीओ अनिता सूरा, तम्बाकू सेल की डॉ ऋतु शेखावत ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को प्रशिक्षित किया। डॉ धौलपुरिया ने बताया कि यह खुशी की बात है कि जिले का नवलगढ़ ब्लॉक राज्य में पहला तम्बाकू मुक्त बनने जा रहा है । अन्य जिले और प्रदेश भर से लोग यहाँ के कार्य को देखने आएंगे। उन्होंने बताया कि हमे 9 बिन्दुओ की पालना अति शीघ्रता से क्रियान्वित करवानी है। प्रशिक्षण में पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि 31 मई 2022 तक यह कार्य हर हाल में पूरा कर यह गौरव अपने को हासिल करना है। उन्होंने सभी विभागों से अधिकारियों से भी आपसी तालमेल बिठा कर 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत लक्ष्य हासिल करने की बात कही। प्रधान सुंडा ने वीडीओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि नवलगढ़ ब्लॉक का प्रदेश में सबसे पहले तम्बाकू मुक्त घोषित होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने तम्बाकू मुक्ति की 100 दिवसीय कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारियों को उनकी सक्रिय भूमिका के बारे में बतलाया। उन्होंने शिक्षा विभाग को उनके यहाँ कोटपा एक्ट की पालना करवाकर गूगल शीट भरने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसआरकेपीएस अध्यक्ष राजन चौधरी ने भी कोटपा एक्ट पालना और एवेयरनेस पर प्रजेंटेशन दिया। इस अवसर जिला आईईसी कॉर्डिनेटर डॉ महेश कडवासरा, तंबाकू सेल के इम्तियाज अहमद, प्रमोद कुमार, बीपीएम रमाकांत वर्मा भी मौजूद रहे।