कंटेनर के गोपनीय केबिन में छुपा रखा था शराब का जखीरा
मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
सांचोर जिले के कंटेनर चालक प्रवीण को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार कंटेनर चालक से रतनगढ़ पुलिस कर रही है पूछताछ
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए एसपी के निर्देश पर चल रही नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ में मेगा हाईवे पर मंडेलिया फार्म हाउस के पास पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। सब इंसपेक्टर एवं कार्यवाहक थानाधिकारी करतारसिंह ने बताया कि वे स्वयं कांस्टेबल विकासकुमार, राकेशकुमार व मुकेशकुमार के साथ मेगा हाईवे पर मंडेलिया फार्म हाउस के पास नाकाबंदी कर रखी थी कि सरदारशहर की तरफ से एक कंटेनर आया। उसे रोककर तलाशी ली, तो चालक एवं पीछे के हिस्से के बीच बने गोपनीय केबिन 190 पेटी शराब से भरा हुआ था, जिसका बाजार मूल्य लगभग 13 लाख रुपए बताया गया है। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर सांचोर जिले के निवासी कंटेनर चालक प्रवीणकुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया है। जब्त अंग्रेजी शराब में बोतल व पव्वे शामिल है। पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है।